Sardar Patel Jayanti : Rashtriya Ekta Diwas पर PM Modi की दहशतगर्दों को चुनौती | वनइंडिया हिंदी

2024-10-31 40

'राष्ट्रीय एकता दिवस' (Rashtriya Ekta Diwas)पर गुजरात(Gujrat) के केवड़िया में पीएम मोदी (PM Modi)ने दहशतगर्दों और नक्सलियों को आगाह किया...प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi ) ने कहा, "आतंकवादियों के 'आकाओं' को अब पता है कि भारत को नुकसान पहुंचाया तो भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा। पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा कि पूर्वोत्तर ने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन हमने संवाद, विश्वास और विकास के ज़रिए अलगाव की आग को शांत किया है...10 साल के अथक प्रयासों से आज नक्सलवाद भी भारत में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है... "


#SardarPatelJayanti #EktaDiwas #RashtriyaEktaDiwas
#SardarPatelJayanti #EktaDiwas #RashtriyaEktaDiwas #PMModi
~HT.178~CO.360~ED.276~GR.122~